ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कैरियर काउंसलिंग के लिए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने रेवाड़ी में वेब पोर्टल शुरू किया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आई टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी।
रोजगार के क्षेत्र में कौन सा कोर्स बेहतर है और किस कोर्स में क्या विकल्प है यह चुनने के लिए विद्यार्थियों को सही गाइडेंस मिलना जरूरी है ज्यादातर विद्यार्थी को मालूम नहीं होता कि वह किस कोर्स का चयन करें यह विचार चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के मीडिया एसोसिएट डायरेक्टर प्रोफेसर प्रभदीप सिंह ने मॉडल टाउन स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
प्रोफेसर प्रभदीप सिंह ने बताया कि एक सर्वे के अनुसार 65 फ़ीसदी विद्यार्थी वही कोर्स चुनते हैं जो उनके परिवार के किसी सदस्य अथवा किसी दोस्त ने पहले किया है इसे लेकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा करियर काउंसलिंग के लिए रेवाड़ी में वेब पोर्टल शुरू किया गया है। प्रोफेसर प्रभदीप सिंह ने बताया कि कैंपस में पढ़ाई का बेहतर माहौल देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है इसी के दम पर एनआईआरएफ रैंकिंग में भी सीयू ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। कैंपस में संचालित किए जा रहे कोर्सों में हरियाणा से भी काफी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं सीयू के करनाल और हिसार में काउंसलिंग सेंटर चल रहे हैं और अब रेवाड़ी में भी सीयू सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है। नेशनल लेवल एंट्रेंस कम स्कॉलरशिप टेस्ट सीयूसीईटी 2030 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का एक सुनहरा अवसर है वेबसाइट के माध्यम से छात्र राष्ट्रीय प्रवेश सह छात्रवृत्ति परीक्षा के ऑनलाइन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इस मौके पर चीफ काउंसलर अमित कुमार, आदिल सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें