आम आदमी पार्टी कोसली विधानसभा अध्यक्ष नीरज यादव मोतला ने दखौरा गांव के वीर शहीद बसंत कुमार की मूर्ति अनावरण पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।
आज दखोरा गांव के वीर सपूत शहीद बसन्त कुमार की मूर्ति का अनावरण हुआ जिसमे आम आदमी पार्टी कोसली विधानसभा के अध्यक्ष नीरज यादव मोतला ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए शहीद की शहादत को नमन किया ।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी रेवाड़ी जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,युवा जिला अध्यक्ष कपिल खरसानकी, कुलदीप सिंह बूढ़पुर, यशबीर दखोरा, रिंकू रामगढ़, कुलदीप डहीना, पवन गुजर आदि पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नीरज यादव मोतला ने गांव दखोरा के ही रेजांगला पोस्ट पर शहादत देने वाले पूर्व शहीद रामसिंह, सूरजभान एवम फूलचद शहीदों की मूर्तियों पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर शहादत को नमन किया। नीरज यादव मोतला ने गांव दखोरा की मातृभूमि को शहीदों की भूमि बताते हुए गांव के युवाओं को देश की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें