ग्राम समाचार न्यूज : गांव धारण में नेहरु युवा केंद्र रेवाड़ी के सौजन्य से ब्लॉक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे ग्राम पंचायत धारण सरपंच राजेश तंवर, भाजपा जिला सचिव कुलदीप चौहान बावल, नगर पालिका पार्षद बिंदु लील, मुख्य अतिथि रूप में रहे मोजूद।
प्रतियोगीता के आयोजक बीएमडी यूथ क्लब धारण के संस्थापक अरुण तंवर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कब्बड़ी, लडको की दौड़ लड़कियों की दौड़, ऊंची कूद, रस्सा कसी जेसी विभिन्न खेल होंगे। इस प्रतियोगिता में जितने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने का मोका मिलेगा।
इस कार्यक्रम में शेर सिंह तंवर, दिनेश कौशिक, प्रधान प्रकाश तंवर मोनपाल प्रजापत, अनिल गौड़, मुकेंदर, बिरेंद्र तंवर सहित बावल ब्लॉक के सेकडो युवा खिलाड़ी मोजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें