ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी कृष्ण कुमार लखेरा ने अपनी राजस्थान की टीम के साथ दिल्ली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास स्थान पर राजस्थान की पगड़ी भेंट करने पहुंचे उनके साथ भीलवाड़ा जिले से जिला अध्यक्ष सुरेश पारीक भी मौजूद थे।
लखेरा ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर 21 से लेकर 24 तक हरियाणा में प्रवेश करेगी यह 4 दिन के अंदर फिरोजपुर झिरका के रास्ते सोहना, गुड़गांव में पहुंचेगी जिसमें से कांग्रेस के कार्यकर्ता और लाखों की तादाद के अंदर हरियाणा के लोग राहुल गांधी का भव्य स्वागत करेंगे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में युवाओं की बड़ी फौज राहुल गांधी की पदयात्रा पर फूल बरसाने एवं उनके साथ साथ चलने का कार्य भी करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जो लंबे समय से कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही है राजस्थान के रास्ते अब हरियाणा में भी प्रवेश कर रही है यात्रा का मतलब है हरियाणा के लोगों को भारत जोड़ने का संदेश देना और कांग्रेस पार्टी को भी मजबूत बनाना है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें