ब्यूरो-रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। कड़ाके की ठंड को देखते हुए बांका जिला अधिकारी श्री अंशुल कुमार ने 9 जनवरी से 11 जनवरी तक सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के शैक्षणिक कार्य वर्ग अष्टम तक बंद करने का आदेश दिया है। जबकि वर्ग नवम से द्वादश तक 10:00 बजे से 3:00 बजे तक चलेगा। जिले भर सभी प्राथमिक
विद्यालय, मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय हैं, जहां वर्ग अष्टम तक पढ़ाई होती है, वहां पठन पाठन कार्य बंद रखने का आदेश जारी किया। वहीं शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होकर गैर शैक्षणिक कार्य करने का निर्देश दिया। बता दें शीतलहरी का असर छोटे बच्चों पर अतिशीघ्र हो जाता है , जिसे देखते हुए जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने अध्यादेश जारी कर अवश्य निर्देश दिया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें