ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर समाहरणालय परिसर से बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बांका के द्वारा गुब्बारा उड़ा कर एवं लोकतंत्र के सारथी हैं हम वोट देने निकले कदम बैनर से सुशोभित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके बाद जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बांका एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात आर्यभट्ट फाउंडेशन ट्रस्ट के कलाकारों द्वारा स्वागत गीत गाया गया । इस मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभागार में उपस्थित सभी को शपथ दिलाया गया कि "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे"। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त का प्रोजेक्टर के माध्यम से संदेश सुनाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि भारत
निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। 2011 को भारत सरकार ने इसके स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इसके बाद से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके द्वारा बताया गया कि इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम- "वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम "(Nothing Like Voting I Vote For Sure) है। 01.01.2023 के आधार पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 09.11.2022 को किया गया। प्रारूप प्रकाशन में कुल मतदाताओं की संख्या-1465057 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या-776612 महिला मतदाताओं की संख्या-688437 तथा उभयलिंगी के 08 मतदाता है। जिला का जनसंख्या लिंगानुपात 907 है। निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 886 है। निर्वाचक सूची में महिलाओं की भागीदारी अपेक्षाकृत कम है। अतः महिलाओं को निर्वाचक सूची में सम्मिलित करने आवेदन करना चाहिए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्राओं के बीच चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में +2 एसएस बालिका उच्च विद्यालय, बांका की अनिशा शर्मा, साक्षी कुमारी, तथा कोमल कुमारी प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में +2 एसएस बालिका उच्च विद्यालय, बांका की ब्यूटी कुमारी, करुणा कुमारी, तथा आर्य कुमारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। क्विज प्रतियोगिता में +2 एसएस बालिका उच्च विद्यालय, बांका की करुणा कुमारी, सौम्या सिंह तथा आर्य कुमारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर है। सभी को जिला पदाधिकारी, बांका, द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इसके अलावे जिले में अच्छे कार्य करने वाले 36 बीएलओ को भी जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, बांका, जिला योजना पदाधिकारी, बांका, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, बांका, उप निर्वाचन पदाधिकारी, बांका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बांका, आईटी मैनेजर आदि के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी तथा विद्यालय के छात्राएं उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें