ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। डॉक्टर जयप्रकाश मेहता एवं नारायणी देवी सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष देवनारायण मंडल के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक डॉ जयप्रकाश मेहता, मंगनी लाल शर्मा, सचिव अशोक यादव, सह सचिव श्याम यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं मातृशक्ति के रूप में अभिभावक प्रतिनिधि वृंदा देवी एवं रंजना गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति रही। विद्यालय के
प्रधानाचार्य आकाश कुमार के द्वारा सभी अतिथियों का परिचय कराया गया और आज के दिन की महत्वता को बताते हुए कहा कि, शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, "वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा" साथ ही यह भी कहा कि, यह आजादी हमें कैसे मिली है। इसे भूलना नहीं चाहिए। "लड़े जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ। मरते दम तक डटे रहे वो, तब ही तो देश आजाद हुआ"। साथ ही साथ अध्यक्ष भाषण के रूप में देवनारायण मंडल के द्वारा विद्या मंदिर संस्कारों के रूप में जाना जाता है और गणतंत्र दिवस के महत्व को बताने का कार्य किया गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें