ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार की है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के सरुआ पंचायत अंतर्गत डेलीपाथर गांव में बुधवार देर शाम बिजली करंट के चपेट में आने से 18 वर्षीय सुनैना कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका सुनैना कुमारी की भाभी तेतरी देवी ने बताया कि, मोबाइल चार्ज में लगाई थी। जिसे वह निकालने गई थी और उसी तार में चिपक गई। उसकी आवाज सुनकर तेतरी देवी पहुंची और तार से उसे छुड़ाया गया। आनन-फानन में घायल अवस्था में सुनैना
कुमारी को पड़ोसी की मदद से गंभीर रूप से घायल सुनैना कुमारी को रेफरल अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ ऋषिकेश सिन्हा ने युवती को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मां नीता देवी, पिता हरमोहन तांती, भाई सुनील तांती, अनिल , कारु , समर तांती का रो रो कर बुरा हाल है। मृतका सुनैना कुमारी की भाभी तेतरी देवी ने बताया कि, मृतका के पिता हरमोहन तांती और मां नीता देवी को आंख से दिखाई नहीं देता है। बौंसी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें