ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बौंसी भुरना सड़क मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार तेतरिया गांव निवासी मत्ते यादव का 40 वर्षीय पुत्र राजेश यादव भुरना सड़क के रास्ते बौंसी बाजार की ओर आ रहा था। इसी दौरान सामने की ओर से डिगरीपहाड़ी गांव निवासी पेरु हांसदा का
22 वर्षीय पुत्र राजीव हांसदा तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल से घर की ओर जा रहा था। अचारज समीप अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने सामने की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में दोनों सड़क के किनारे गिर गए और जख्मी हो गये स्थानीय लोगों के साथ-साथ एंबुलेंस कर्मी के द्वारा दोनों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा दोनों का उपचार किया गया है। चिकित्सक ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें