ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। चांदन डैम मार्ग पर शासन मोड़ के पास शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पपरवा गांव निवासी जामुन यादव का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि, गांव के ही दोस्त प्रीतम यादव के साथ गांव से बाजार जा रहा था। इसी दौरान शासन मोड़ के पास
मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद इलाज के लिए परिजनों ने देवघर लाया जहां युवक नीतीश कुमार की मौत हो गई। घटना में प्रीतम यादव भी गंभीर रूप से जख्मी है। जिसका इलाज देवघर में चल रहा है। मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है। घटना के बाद मां मीरा देवी, पिता जामुन यादव सहित अन्य परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें