ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के विभिन्न महाविद्यालय, विद्यालय, एवं निजी कोचिंग संस्थानों में धूमधाम से मनाई जाएगी ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा। नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के मूर्ति कारों के द्वारा बनाए गए लगभग 400 मूर्तियों की बिक्री बुधवार शाम तक की जा चुकी थी। किसी भी मूर्तिकार के पास एक भी मूर्ति शेष नहीं बच पाया था। मूर्ति कार नरेश पंडित ने बताया कि, उनके अलावे गणेश पंडित,
अशोक पंडित, राजू पंडित सहित कई मूर्तिकारों ने लगभग 400 के आसपास मूर्ति का निर्माण किया था। मूर्तिकारों की माने तो उनके द्वारा पंद्रह सौ से लेकर चार हजार रुपए तक की मूर्ति का निर्माण किया गया था। मूर्तिकार नरेश पंडित ने आगे बताया कि चारों मूर्तिकारों को मिलाकर लगभग बौंसी प्रखंड क्षेत्र में आठ से 10 लाख रुपए तक की मूर्ति बेची जा चुकी है। साथ ही मूर्तिकार नरेश पंडित ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष मूर्ति की बिक्री अच्छी खासी रही।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें