ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती उनकी तस्वीर पर पुष्प माला चढ़ाकर मनाई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार व मंच संचालन दीप नारायण यादव ने किया। मौके पर दुमका रोड में राजद कार्यालय का शुभारंभ भी पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने किया।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य स्वीटी
सीमा हेंब्रम ने कहा कि, कर्पूरी जी ने एक सामान्य परिवार में जन्म लेते हुए समाज में जो समरसता लाने का प्रयास किया। वह लंबे समय तक याद किए जाएंगे। राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पंकज कुमार ने कहा कि, कर्पूरी जी स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ शिक्षक भी रहे। राजनीति के क्षेत्र में पदार्पण उनका अछ्वुत रहा। बैठक को संबोधित करने वालों में राजद के बमबम यादव, सुमन पासवान,अबू हासमी, राकेश सिंह,दिनेश ठाकुर,बिपिन मिश्रा, दिनेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी कन्हैया कुमार सह आदि थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें