ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। तदुपरांत सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा तथा भैया बहनों के द्वारा पुष्पार्चन किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा स्वतंत्रता संग्राम में इनकी अहम भूमिका रही। सुभाष चंद्र बोस के कथन- तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा पर प्रकाश डाला। आचार्य अमरकांत मिश्रा ने कहा जिस समय महारानी
विक्टोरिया का भारतवर्ष में सम्मान हो रहा था। उसी समय कटक के एक साधारण सा गांव में एक बालक का जन्म हुआ। जो सुभाष चंद्र बोस के नाम से जाना गया। इन्होंने आजादी के लिए जो काम किया वह निश्चित रूप से भारतीय इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया। सही मायने में देखें तो आजादी हमें सिर्फ चरखो से नहीं मिली है। बल्कि आजादी तो हमें सुभाष चंद्र बोस जैसे कर्मठ और देशभक्त लोगों के परिश्रम से मिली है। इस अवसर पर दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें