ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के भलजोर में झील मेला का आयोजन हुआ। जिसमें आग के शोलों पर चलने दौड़ने की होड़ मची रही। आदिवासी जनजातियों धार्मिक और आस्था का प्रतीक झील मेला है। जिसमें नुनूवां टुड्डू की अगुवाई में आदिवासी किशोर प्रेम कुमार टुड्डू, हेमंत टूड्डू, दुर्गा, संझला और राजकुमार टूड्डू ने पहले जाहेर थान पहाड़ी शिलाखंड के देवी-देवता से आग पर चलने के आदेश की मनौती की। अक्षत, दूध का चढ़ावा और बकरे की बलि दी गई। तदुपरांत आधे दर्जन आदिवासी युवक को चंदन तिलक लगाकर फूल माला पहनाते आग पर
चलने के लिए तैयार किया। आदिवासी युवकों ने जय शिव कहते झील के आगे रखे एक तख्ती पर दर्जनों खड़े नुकीले कांटी पर दोनों पैर रखकर आग के शोलों की झील पर दौड़ते रहे। ग्राम प्रधान जियालाल टूड्डू के नेतृत्व में पुजारी सुखलाल हांसदा ने झीलमेला के पूजा -अर्चना में तालाबाबू टूड्डू, सोमलाल हेंब्रम, देवान हांसदा मुख्य रूप से थे। जिन्हें आग में चलने के बाद काठ के बने तारामाची पर घुमाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख बिरसा सोरेन, वनवासी कल्याण आश्रम के पूरनलाल टूड्डू, भाजपा नेता खीरो यादव, रंजीत यादव आदि थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें