ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। अंबेडकर विचार मंच बौंसी की ओर से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डॉ.भीमराव अंबेडकर के स्मारक प्रांगण में मदन मेहरा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय अपने पुलिस बल के साथ,डाॅ. आर के सिंह,पूर्व सैनिक राजकुमार मंडल,नगर पंचायत बौंसी के मुख्य पार्षद कोमल भारती,उप मुख्य पार्षद गुंजन कुमारी,प्रमुख बिरसा सोरेन, मनिष अग्रवाल,वार्ड पार्षद गुलाब
अंसारी,संजय यादव सहित अन्य वार्ड पार्षदों के साथ कैरी पंचायत की मुखिया डोली कुमारी,सरपंच गौरी देवी,समिति अष्टमी देवी, कुमार चंदन, शिक्षिका रेणु भारती,शिक्षक मंटु दास सहित अन्य गणमान्य जनों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर अंबेडकर विचार मंच के युवा अध्यक्ष धनंजय दास,सचिव कमल किशोर,मीडिया प्रभारी प्रकाश दास,जुझारू कार्यकर्ता मनोज अंबेडकर,कैलाश दास,रंजन कुमार,मुकेश हरि,प्रमेश्वर हरिजन,प्रदीप दास,द्वारिका दास,संतोष दास,देवाशीष दास,सुदीन दास सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें