ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। शनिवार को पूरे बिहार में जातिगत जनगणना की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में नगर पंचायत के 12 नंबर वार्ड में भी जातिगत जनगणना का शुभारंभ जिले के एडीएम माधव कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि, जातिगत जनगणना की शुरुआत पूरे जिले में शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए कर्मियों को
प्रशिक्षण भी दिया गया है। यह कार्य 21 जनवरी तक पहले चरण में तेजी से किया जाएगा। इस कार्य में घर-घर में नंबरिंग के साथ सदस्यों का नाम पता भी लिया जाएगा। मौके पर वरीय उप समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, सीओ विजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें