ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित योग नगरी गुरुधाम में पिछले पांच दिनों से चले आ रहे वसंतोत्सव का विधिवत समापन मंगलवार को हो गया। योग नगरी गुरुधाम में धर्म और अध्यात्म की गंगा बह रही थी। इस भव्य धार्मिक आयोजन में गुरुधाम आश्रम में वसंतोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों से आए गुरु भक्तों ने भाग लिया । प्रातः साढ़े चार बजे मंदिर मे गुरुदेव की प्रतिमा के समक्ष मंगलआरती के बाद विषेश पूजा की गयी। इसके बाद मंगलाचरण का पाठ किया गया। जिसके बाद मंदिर में गीता का सस्वर पाठ किया गया। आश्रम में आए गुरुभाईयों ने गुरुवंदना की। समापन के अवसर पर गुरुधाम आश्रम में अवस्थित शिव पंचायतन की विशेष पूजा की गयी। मंदिर परिसर में बने
शिव पंचायतन को गुरुभक्तों द्वारा फूलों से सजाया गया था। गुरुधाम आश्रम में गुरुपद पर आसीन आचार्यश्री प्रभात कुमार सान्याल एवं बबली पाठक की उपस्थिति में पंडित देवनारायण शर्मा, पंडित गंगाधर मिश्र, राजकुमार झा सहित अन्य ने गुरूधाम आश्रम शिव मंदिर प्रांगन में पूर्णाहुति हवन यज्ञ वैदिक मंत्रोचार के बीच पंडितों सहित गुरुभाईयों ने हवनादि कर गुरूधाम उत्सव संपन्न किया। इस अवसर पर आश्रम में भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में गुरु भाई बहनों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर देवसेना चक्रवर्ती, गुरूधाम आश्रम कमेटि सचिव ऋषिकेष पांडेय, उत्सव कमेटी के सचिव शशि शेखर त्रिवेदी, शेषाद्री चक्रवर्ती, पंडित प्रमोद झुनझुनवाला, प्रो चंद्रशेखर त्रिवेदी, श्याम कुमार सिंह, गौरव कृष्ण शास्त्री, नंदन शर्मा सहित अन्य गुरूधाम उत्सव में मौजूद थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें