ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार,बांका। ठंड लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। कोहरे का असर भी बढ़ता जा रहा है। ऐसी कंपकंपा देने वाली ठंड और ठिठुरन के प्रभाव ने प्रखंड क्षेत्र में लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। एक सप्ताह से अधिक का समय बीत गया मगर ठंड से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा। इससे बचाव के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। इसी
उपाय के तहत लोग घरों या बाजार और चौक चौराहों पर गर्म पेय पदार्थ और भोजन को भी बचाव का सहारा मानकर इस का आनंद ले रहे। सबसे ज्यादा भीड़ चाय और कॉफी के दुकानों पर लग रही है। वहीं मीट, मछली, मुर्गा, अंडा आदि के व्यवसाय में भी पिछले 10 दिनों से रौनक बरकरार है। हालांकि शीतलहर के प्रकोप के बावजूद प्रशासन की ओर से अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है, जो चिंता का विषय है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें