ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड क्षेत्र एवं नगर पंचायत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा लहराया गया। सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावा विभिन्न कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी गई। मुख्य रूप से नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद कोमल भारती के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। बौंसी थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर अमेरिका राम के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।ब्रह्मपुर के महादलित टोला में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही एसबीपी विद्या विहार में निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह, परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा, व्यवसाई कल्याण समिति एवं एम के पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष सह डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह, सीएनडी उच्च विद्यालय, एलएनडी उच्च विद्यालय बौंसी में, मेला मैदान स्थित अशोक स्तंभ, बंधुआकुरावा थाना में थानाध्यक्ष मंटू कुमार, प्रखंड कृषि कार्यालय, प्रखंड पशु चिकित्सालय सहित विभिन्न जगहों में तिरंगा फहरा कर उसे सलामी दी गई और मौके पर लोगों ने राष्ट्रगान जन गण मन भी गाया।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें