ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के भीखनपुर नहर के पास सीएसपी संचालक से पिस्तौल की नोक पर 50 हजार रुपए की लूट की घटना का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार की है। इस बाबत सीएसपी संचालक बलथरिया गांव निवासी पिंटू कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि, गांव से भीखनपुर गांव सीएसपी खोलने
मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी समय भीखनपुर नहर के पास पहले से घात लगाए दो मोटरसाइकिल पर चार अपराधियों ने पिस्तौल से युवक को पिस्टल से घायल कर 50 हजार रुपए एवं मोबाइल छीन कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें