ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे हैं शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत आनंदपुर ओपी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में ए एस आई श्याम जी रजक व पुलिस बल ने सोमवार दीवा गस्ती अभियान में गुप्त सूचना पर आनंदपुर ओपी क्षेत्र के लट्टू पहाड़ के जंगल से एक महिला समेत दो कारोबारी को बीस लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।
बताया गया कि गिरफ्तार महिला शराब कारोबारी सिमुलतला थाना क्षेत्र के पटूआ गांव निवासी छोटकी हंसदा पति स्वर्गीय लोधो हेम्ब्रम को एक प्लास्टिक डब्बा में बीस लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं कुसुमजोरी पंचायत के खरना गांव निवासी विजय यादव, पिता लगन यादव को शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी गुप्त सूचना पर दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें