ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत सोमवार 9 जनवरी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा के नेतृत्व में कुल 560 गर्भवती महिलाओं की शिविर लगाकर प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें आशा एएनएम जीएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका रही। इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य केंद्र भैरोगंज परिसर में स्वास्थ्य शिविर के पुर्व सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर विगत दिनों चांदवारी पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र भोरसार में कार्यरत दिवंगत आशा कार्यकर्ता इन्द्रावती देवी के मृत आत्मा को शांति प्रदान के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात शिविर में आए सभी गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच हेमोग्लोबीन, एचआईवी टेस्ट, ब्लडप्रेशर, कोरोना टेस्ट आदि का जांच किया। और चिकित्सकों द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को खान पान की उचित सलाह दिया गया। जांचोपरांत
गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवाई के साथ एक-एक केला एक-एक सेव वितरण किया। इसी क्रम में कुछ गर्भवती महिलाओं ने प्रेस वार्ता में बताई कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में गर्भवती महिलाओं के लिए सुविधा की अभाव है, अस्पताल तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग नहीं रहने से मुख्य मार्ग पर खुद का यातायात व्यवस्था खड़ी करना पड़ता है। और तो और गर्भवती महिलाओं को पैदल चल कर आना पड़ता है, जहां बैठने तक की जगह नहीं होती है। इस मौके पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज के मेडिकल टीम में शामिल डॉ जय किशोर कुमार एवं जीएनएम इंद्राणी कुमारी, ए एन एम निर्मला हंसदा, शैलवाला शिवानी,इंदू कुमारी, आशा कार्यकर्ता, सेविका आदि, वहीं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार यूनिसेफ बीएम पंकज झा, स्वस्थ प्रबंधक परशुराम सिंह बीसीएम संजय कुमार,जी एन एम, ए एन एम,आदि के अलावा लेब टेक्नीशियन चंदन कुमार, एवं सुइया उपकेंद्र में प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा,आयुष चिकित्सक डॉ भोलानाथ गोराई, आदि चिकित्सक के अलावा दर्जनों आंगवाडी सेविका मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें