ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय के चांदन पंचायत के पाण्डेय टोला स्थित श्री दुबे बाबा भयहरण मंदिर परिसर में रविवार 8 जनवरी को श्री प्रमोद कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव पूजा सह बुधवा कथा और ब्राह्मण भोज का बैठक आयोजित कि गई। बैठक में बुधवा कथा, एवं ब्राह्मण भोज आयोजन सुचारू ढंग से सम्पन्न करने हेतु चर्चा किया। बता दें कि बैठक में उपस्थित लोगों ने यह आयोजन 15 जनवरी
2023 रविवार को चौपहरा कथा एवं 16 जनवरी सोमवार को ब्राह्मण भोज करने का निर्णय लिया और सहमति जताई। मौके पर मुख्य रूप से आयोजन कर्ता के सचिव जयराम पाण्डेय, पवन पांडेय,बासुकीनाथ दुबे,सोनेलाल तिवारी,प्रवीण तिवारी,अनिल बाजपेई, गोपाल पांडेय,रवि पांडेय,गुड्डू पांडेय,पप्पू पांडेय,भानु बाजपेयी,रमाकांत झा,उपेंद्र पांडेय,श्रीकांत पांडेय,प्रकाश पांडेय,लालमोहन पांडेय,गुड्डू झा आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें