ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांन्दन प्रखंड के चांन्दन पंचायत पहुंचे बेलहर विधायक मनोज यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के बीच जाकर सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश। अपने कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए मंगलवार को बेलहर विधायक मनोज यादव चांदन पांडेयडीह पहुंचे। जहां उन्होंने दर्जनों ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक मनोज यादव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। क्षेत्र का विकास एक समान किया जा रहा है, आमजन के सामूहिक कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। जनता की जो भी शिकायतें हैं अधिकारी उन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी समस्या को दूर करने में अगर कोई तकनीकी बाधा है तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं ताकि उसकी समस्या का निवारण हो सके। उन्होंने प्रखंड वासियों की
बिजली, पानी, सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी बुनियादी जरूरतों से संबंधित समस्याओं को अधिकारीगण से समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके का समानांतर विकास उनकी प्राथमिकता है। अपने क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृृजित करना और जनता तक बुनियादी जरूरतें मुहैया करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अपने क्षेत्र को पिछड़ेपन के दंश से बाहर निकालकर अपने क्षेत्र को विकसित श्रेणी में लाना भी हमारी प्राथमिकता है। विश्वयापी कोरोना प्रकोप के चलते बेशक कुछ समय के अंतराल में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में विराम रहा, लेकिन वर्तमान में विकास कार्य निरंतर गतिमान हैं। आने वाले समय में किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में जितने भी गांव हैं, उनकी पानी, बिजली, सड़कें, साफ-सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं को खत्म किया जा रहा है साथ ही जनता की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार पूर्व मुखिया सहेंद्र दास, पूर्व मुखिया ठाकुर प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया भेरौ मरीक, पूर्व पंसस डॉ० नवाब अंसारी, सतन यादव, खुर्शीद आलम, प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, अरविंद पांडेय, पैक्स अध्यक्ष प्रदीप बरनवाल, हेमराज यादव, बाल कृष्ण बरनवाल, नंदकिशोर बरनवाल, बैजनाथ यादव, मुन्ना राय, रमेश राय, आदि के साथ दर्जनों जदयू समर्थक एवं कार्यकर्ता, के अलावा सेंकड़ों फरियादी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें