ग्राम समाचार,चांदन,बांका। इन दिनों चांदन प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र की अनियमितता चरम देखी जा रही है। यहां तक कि बिना ड्रेस कोड के हुकुम चलाते सेविका। और तो और बच्चे की संख्या नहीं के बराबर। और सम्बंधित विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, सबसे बड़ी बात यह है बच्चे को मिलने वाली पूरक आहार वितरण में भारी गड़बड़ी करने की बात सामने आ रही है। इसी संदर्भ में प्राप्त जानकारी पर ग्रामीणों द्वारा नाम नहीं छापने की शर्त पर प्रखंड के दक्षिणी बारने पंचायत अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 53 के पोषक क्षेत्र के लोगों ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र लगभग दस बंद रहने के ऐवज में 13 जनवरी 23 को विभाग द्वारा सुखा राशन (टी एच आर) वितरण करना था। लेकिन वितरण नहीं करने की बात को लेकर न्यूज़
संकलन कर खबर प्रकाशित किया गया था। इस बात जानकारी पर मंगलवार को समय करीब साढ़े ग्यारह बजे गांव के वार्ड सदस्य भातू पासवान के साथ जानकारी प्राप्त करने हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर ज्यों ज्यों ही पहुंचा की पत्रकार के साथ सेविका लीना मूर्ति ने अभद्र भाषा प्रयोग कर झुटा केस में फंसा देने की धमकी देने लगी, ज्ञात हो कि भैरोडीह आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 53 के कार्यरत सेविका लीना मूर्ति पुर्व में भी अनियमितता बरतने के कारण विभागीय स्तर से चयन मुक्त किया गया था, बावजूद अपने कार्य में मनमानी करने की बात सामने आई है। सबसे बड़ी बात है कि अनियमितता की खबर प्रकाशित होते ही सेविका लीना मूर्ति के पति ने लाभुकों को डरा धमकाकर कुछ भी बोलने को मना कर दिया। जबकि खबर प्रकाशित होने का विडियो मौजूद है। इस संबंध में चांदन सीडीपीओ विभा कुमारी ने जांच कर कार्रवाई करने बात कही है। अब देखना है कि इस तरह से पत्रकार के उपर सेविका द्वारा अभद्र व्यवहार करती है तो सच्चाई खबर संकलन करना टेढ़ी खीर साबित हो जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें