ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सुदूर गांव और कस्बों मे रहने वाली महिलाओं को खाना पकाने मे सुविधा दिलाने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्था के सौजन्य से गौरीपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात में लकड़ी चुल्हा का निशुल्क वितरण किया गया । इस दौरान गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले महिलायें मुन्नी मरांडी, फुलमनी सोरेन, धनी टूडू, रानी देवी, रेखा देवी एवं सैकड़ों लाभुक ने कतारबद्ध होकर लकड़ी चुल्हा को प्राप्त किया। संस्था के मंटू गुप्ता एवं वार्ड सदस्य गौरिता देवी ने बताया कि गांव और कस्बे में रहने वाले लोगों की स्थिति और उसकी परेशानियों को देखते हुए संस्था यह अभियान चला रही है। इस चूल्हे के उपयोग से
महिलाओं को सुविधा मिलेगी और कम लकड़ी मे ही खाना पका सकेगी जिससे पर्यावरण की भी रक्षा होगी। साथ ही वार्ड सदस्या गोरिता कुमारी ने बताया कि सरकार की तरफ से गरीबों को गैस चुल्हा की व्यवस्था की गयी है,परंतु महंगाई की मार से लोग त्राहिमाम है और सबों की पहुंच से दूर हो गयी है। ऐसी स्थिति मे लकड़ी का चूल्हा गरीब लोगों की जरूरत भी बन गयी है। वितरण कर्ता ने बताया कि बांका जिला के सभी प्रखंडों के हर पंचायत में हर गरीब के घर तक लकड़ी का चुल्हा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौक़े पर सामाजिक कार्यकर्ता विनोद पांडेय, दिलीप पांडेय एवं वार्ड सदस्या गौरिता कुमारी ने संस्था को चुल्हा वितरण करने में काफी सहयोग करते नजर आये।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें