ग्राम समाचार,चांदन,बांका। शुक्रवार 27 जनवरी 2023 को प्रकाश नर्सिंग होम कटोरिया के सौजन्य से आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दलित बस्ती भैरोडीह में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर कन्हैया दास द्वारा 40 नेत्र रोगियों को निशुल्क जांच शिविर लगाकर किया। बता दें कि हर वर्ष की तरह प्रकाश नर्सिंग होम कटोरिया की ओर से लाचार एवं असहाय लोगों का नेत्र जांच शिविर आयोजित कर आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रतिदिन आंख जांच विदेशी मशीनों द्वारा एवं रहने एवं खाने की निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको मशीन द्वारा की जाती है। जिसे लेकर प्रकाश नर्सिंग होम
के मेडिकल टीम द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर नेत्र रोगियों का नेत्र चिकित्सक डॉक्टर डॉक्टर हमजा अली मौला के द्वारा सफल ऑपरेशन किया जा रहा। जिसमें संस्था की ओर से आयुष्मान भारत कार्ड वाली मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन खाना-पीना रहने की व्यवस्था क्या गया है। बताया गया कि प्रकाश नर्सिंग होम मेंं निशुल्क आंख की संपूर्ण जांच मोतियाबिंद का ऑपरेशन, रेटिना, नखूरा, ग्लूकोमा, भेगापन, आदि उपचार के साथ निशुल्क चश्मा उपलब्ध है। निशुल्क जांच कराने वाले मरीजों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें