ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी पंचायत के गुवासोल निवासी नोनीगोपाल माजि ने अपने 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का रपट थाने में लिखाई है। जिसमें नोनिगोपाल ने कहा है कि विगत 7 जनवरी को 2 बजे अपराह्न पुत्री राखी कुमारी एसपी कॉलेज दुमका वर्ग(क्लास)करने गयी थी। जहां से गायब है। दोबारा घर नहीं लौटते देख आसपास में काफी खोजबीन करने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि मसलिया के ग्राम पंचायत गोलबंधा के मनोज दे के बेटे केशव दे उन्हें लेकर कहीं फरार है। इसका पता लगाने के लिए पीड़ित पिता गोलबंधा गांव गया तो लड़के की मां नमिता देवी से इस बात की पुष्टि हो गई कि उन्हीं के पुत्र के साथ पुत्री कहीं चली गई है। पुत्री के खोजबीन के लिए 8 जनवरी को थाने में इसकी रपट लिखाकर पुलिस प्रशासन से उचित कारवाई की मांग की है।इस संदर्भ में मसलिया थाना प्रभारी से ईश्वर दयाल मुंडा से बात करने का एक प्रयास किया गया पर मोबाइल व्यस्त बताया।
रिपोर्ट-ग्राम समाचार
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें