Godda News: हनवारा थाना में सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला अंतर्गत मंगलवार को हनवारा थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने की ।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सरस्वती पूजनोत्सव 26 जनवरी को होना निर्धारित है। प्रशासनिक व पुलिस गाइडलाइन के अनुसार प्रतिमा विसर्जन 27 जनवरी को होना चाहिए। साथ ही,पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। अश्लील व फुहर गीतों के बजाने पर रोक रहेगी। असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर पुलिस व सामाजिक लोगों की पैनी नजर रहेगी। किसी भी तरह के विवाद के जिम्मेदार पूजा समिति के लोग होंगे। इस दौरान पूजा समिति सदस्य के अलावे क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें