Godda News: हनवारा में गुलाब फूल भेंट देकर सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने की नसीहत दी गई
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- हनवारा पुलिस एव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लड़कों द्वारा मंगलवार को हनवारा चेक पोस्ट के पास वहान चेकिंग अभियान चलााकर सड़क सुरक्षा माह के तहत हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी वाहन चलाने वाले कुछ लोग यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में आप स्वयं जागरूक होकर दूसरे को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय ईयर फोन का प्रयोग न करें, मोबाइल फोन से बात करने पर ध्यान वाहन संचालन से भटक जाता है। ऐसे में बड़ी दुर्घटनाएं होने की आशंका बढ़ जाती हैं। कभी भी तेज गति से वाहन न चलाएं। वही मौके पर एएसआई एके पांडे, प्रकाश पासवान, अभय यादव, नगर सह मंत्री धर्मेंद्र कुमार, सचिन कुमार, अमन कुमार इत्यादि मौके पर मौजूद थे|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें