Godda News: मिल्लत कॉलेज परसा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला अंतर्गत मिल्लत कॉलेज परसा में यूनिट -1 एवं कॉलेज के मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० तुषार कांत के द्वारा किया गया साथ ही मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो०अशरफ कटीम ने किया। प्रो. अशरफ करीम ने कहा कि भारत में प्रथम मतदाता दिवस वर्ष 2011 में प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने मनाया था। और आज 13वीं मतदाता दिवस हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से या इससे अधिक उम्र के व्यक्ति को जो भारत का नागरिक हो,मत देने का अधिकार प्रदान करता है। इस अधिकार को सार्वत्रिक व्यस्क मताधिकार कहते हैं। कॉलेज में बने इएलसी का उद्देश्य छात्र - छात्राओं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है उनको वोटर लिस्ट से जोड़ना तथा उन्हें भारत का निष्पक्ष और जिम्मेदार मतदाता बनाना है। कॉलेज के प्राचार्य डा.तुषारकांत ने कहा कि भारत में चुनाव आयोग का निर्माण 1950 में हुआ था , जिसका मकसद भारत में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना था। भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की आबादी 140 करोड़ है। हममें से जिसका भी वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है , उन्हें जल्द से जल्द वोटर आईडी कार्ड बनाना चाहिए और शिक्षित और ईमान्दार प्रत्याशी को वोट देना चाहिए।अंत में सभी शिक्षकों,शिक्षकेतर और छात्र - छात्राओं ने शपथ लिया कि वे भारत के स्वतंत्र , निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मताधिकार का हिस्सा बनेगे और जाति , वर्ग, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करेंगे इस मौके पर प्राचार्य के अलावे डॉ० मसूद अहमद , प्रो०संदीप कुमार, प्रो० जावेद, प्रो० नसीम, प्रो० खालिद,नदीम अब्दुल्ला छात्राएँ,एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें