ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला कैरम संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र कप कैरम के तीसरे दिन जूनियर सिंगल्स स्पर्धा के दोनों वर्गों के विजेता खिताब पर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल ने कब्जा जमाया। आयोजन समिति सदस्य सह कैरम प्रतियोगीता के संयोजक सुरजीत झा ने बताया कि बालक वर्ग के खिताब पर जहाँ विद्यालय के विशाल दुबे का कब्जा रहा वहीं बालिका वर्ग में प्रियांशी विजेता बनी। बालक वर्ग में भारत-भारती के समरजीत श्रीराज दूसरे तथा ज्ञानस्थली के आयुष राज तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में भारत-भारती की खुशी कुमारी दूसरे एवं ज्ञानस्थली की अमृता महतो तीसरे स्थान पर रही। समाचार लिखे जाने तक सीनियर ग्रुप के लीग राउंड के एकल एवं युगल मुकाबले जारी थे। प्रतियोगिता के आयोजन में चीफ रेफरी मनीष कुमार सिंह एवं रेफरी विकास सिंह एवं हिमांशु का योगदान सराहनीय रहा।
सुरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें