ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में 27 से 31 जनवरी तक प्रति संध्या 6 से 9 बजे तक आयोजित स्थानीय गाँधी मैदान के मंच पर आयोजित होनेवाली गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह हेतु श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के चयन को लेकर विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं का दो दिवसीय ऑडिशन मंगलवार शाम सम्पन्न हुआ। स्थानीय नगर भवन में आयोजित ऑडिशन में जिला खेलकूद एवं कला संस्कृति पदाधिकारी मनोज कुमार की मौजूदगी में स्क्रीनिंग कमिटी के मेंबर्स में सुरजीत झा, मो. इस्लाम, सुनील मित्रा, असलम खान एवं मनीष सिंह द्वारा रायना पब्लिक स्कूल, भारत-भारती, मधुस्थली, अनंता प्लस टू, महिला कॉलेज, गर्ल्स हाई स्कूल, टेंडर हर्ट, महर्षि मेंही आदर्श, महर्षि मेंही चांदनी चौक, सेंट जोसफ, डीएवी गोड्डा, डीएवी पथरगामा, डीएवी इंटरनेशनल, नव प्रभात मिशन स्कूल, बेथेल मिशन स्कूल, एस. आर. पब्लिक स्कूल, डॉन बोस्को स्कूल, गुरुकुल डाँस एकेडमी, गुरुकुल डाँस किंगडम, डॉल्फिन डांस एकेडमी, एस. डी. डाँस एकेडमी, वी. डाँस एकेडमी, पी एंड डी डाँस एकेडमी, सरगम, नटराज डाँस एकेडमी, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय गोड्डा-महागामा-पथरगामा- सुंदरपहाड़ी एवं ठाकुर गंगटी तथा झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सूक्ष्म समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के अंक प्रदान किये। अंतिम रूप से चयनित कार्यक्रम की घोषणा बुधवार शाम तक कि जाएगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल के अलावा आयोजन समिति के सदस्य संजीव कुमार झा, अबुल कलाम आजाद, नवल बिहारी झा, मुजीब आलम, अमरेंद्र सिंह बिट्टु, सिपुल दुबे, संगीता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
सुरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें