ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। सुईया पुलिस ने महुआ शराब तस्कर के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर मंगलवार को थाना क्षेत्र के गड़ुआ गांव में छापेमारी के दौरान 15 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार तस्कर कैलाश पुझार के घर से 15 लीटर एवं कनुआ झरना गांव के सुनील मुर्मू के पत्नी बहमनी मुर्मू के घर से 10 लीटर शराब बरामद किया गया। राजू पूजार, रविंद्र पुझार, शराबी बोड़ा गांव के मंटू यादव, बिहार थाना क्षेत्र के बदला गांव के ठाकुरी यादव शामिल हैं। छापेमारी अभियान में मनीष कुमार द्वारा पुलिस वालों के
सहयोग से गिरफ्तार की गयी हैं। वहीं आनंदपुर ओपी पुलिस ने 20 देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर खरना गांव के विजय यादव, जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के पटवा गांव के छोटकी हादसा को गिरफ्तार किया है। वही कटोरिया पुलिस ने गश्ती के दौरान करझोंसा-जमदाहा मुख्य सड़क मार्ग के सड़क किनारे पलाश के बगीचे में 20 लीटर देसी शराब बरामद किया हैं। साथ ही पुलिस को देखकर तस्कर जंगल की ओर भागने में सफल रहा। वही वारंटी थाना क्षेत्र के कासमोह गांव के प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए कोर्ट भेज दिया है। थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने इसकी जानकारी दी है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें