ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।जिले में इन दिनों शीतलहर का दौर जारी है। कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान। वहीं कोहरे ने लोगों व वाहन चालकों की परेशानी को बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से सुबह घने कोहरे से जिले में तेज सर्दी का कहर जारी है।
जिससे रात व दिन के समय गलन भरी सर्दी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। वही ठंडी हवा बहने से मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है। जिससे लोग घरों में ही दुबके रहना पसंद कर रहे।
जिले में घने कोहरे के कारण वाहनों की चाल में भी ब्रेक लगा दी है। इन दिनों सुबह व रात को कोहरा छाने से वाहन चालकों की समस्या बढ़ गई है।
शीतलहर के प्रकोप का असर लोगों के जनजीवन के साथ ही बाजार पर भी देखा रहा है। दोपहर तक धूप नहीं खिलने और सुबह व शाम को कोहरा व गलन भरी सर्दी के चलते बाजार में लोगों की चहल पहल कम हो गई है। लोगों की चहल पहल कम होने से बाजार की दुकानें जल्द बंद हो जाती है।
ब्यूरो प्रमुख,ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें