ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा के जमीन को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। इसको लेकर बाराहाट के अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने हाई स्कूल की जमीन पर काबिज अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें 17 जनवरी को अंचल कार्यालय बाराहाट में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है। अंचल कार्यालय बाराहाट के
मुताबिक विद्यालय के 1 एकड़ 10.94 डिसमिल रकबा को कुल 39 व्यक्तियों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है ,इसके अलावा विद्यालय के जमीन पर ही धर्मशाला, समुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन ,मंच, पानी टंकी एवं एक मंदिर भी निर्मित है। पूरे मामले पर अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पंजवारा हाईस्कूल के जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है एवं इस जमीन के अवैध कब्जा धारियों को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें