ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा मुस्लिम टोला में सोमवार रात अज्ञात चोरों द्वारा एक खाली घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। गृहस्वामी के परिजनों के अनुसार लगभग ₹2 लाख रुपए मूल्य के सामानों की चोरी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजवारा अल्पसंख्यक टोला निवासी मरहूम सलीम अंसारी के घर में कोई भी मौजूद नहीं था। सलीम की पत्नी मोसमात खुशबू खातून विगत शुक्रवार को अपने बेटे के पास मुंबई गई हुई थी और घर में ताला
लगा हुआ था। कुछ दिनों बाद सलीम अंसारी की बेटी चांदनी की शादी होने वाली थी।शादी के लिए कई सामानों की खरीदारी कर घर में रखे गए थे। अज्ञात चोरों द्वारा घर में लगे दरवाजे की कुंडी को तोड़कर घर में प्रवेश किया गया। साथी ही घर के अंदर भी सभी कमरों के कुंडी को तोड़कर कमरे के सामान को तितर-बितर कर दिया गया एवं कीमती सामान गायब कर दिए गए हैं। वहीं घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची आसपास के लोगों से घटना के संदर्भ में पूछताछ की।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें