ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शनिवार को धोरैया पंजवारा मुख्य मार्ग पर पंजवारा थाना क्षेत्र के रामकोल गांव की समीप एक बाइक के टक्कर से सड़क पार कर रहा एक पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल बालक की पहचान रामकोल गांव निवासी सुनील यादव के पांच वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई। मासूम को परिजन
आनन फानन में पंजवारा के एक निजी क्लीनिक में ईलाज के ले गए।जहां प्राथमिक उपचार के बाद अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़कर पंजवारा थाना को सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा सड़क पार कर रहा था इसी दौरान पंजवारा की तरफ से जा रहे बाइक ने उसे टक्कर मार दी।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें