ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रखंड अंतर्गत शहीद निर्मल महतो युवा क्लब पिपरा में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता उदघाटन पूर्वी जिला परिषद सदस्य अमित भगत पंचायत की मुखिया राधा रानी महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और फुटबॉल उछाल कर किया बताया गया कि फाइनल मैच आज 26 जनवरी को होगा जिसमें पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे| उद्घाटन मैच मैच एफ सी पल्हारपुर और मेजबान टीम पिपरा के बीच खेला गया जिसमे प्लाहर पूर ने पिपरा की टीमों को पेनाल्टी शूट आउट में पराजित किया टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमें भाग ली है| बताया गया कि फाइनल विजेता टीम को मुख्य अतिथि पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के द्वारा 50,000 रुपया और उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि अमित भगत के द्वारा 40,000 रुपया देकार किया जाएगा सम्मानित किया तीसरे और चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 10,000 -10,000 रूपया देकर सम्मानित किया जाएगा| यह जानकारी खेल संचालक दीपक कुमार दास ने दिया मौके पर युगल किशोर महतो, सिकंदर महतो, तपेश्वर महतो, केशव महतो, बीरेंद्र महतो, आदिनाथ महतो, कमलकांत महतो, केदार महतो, नागेश्वर महतो, लालन महतो, विजय महतो, पांडे पीतांबर और सभी खेल प्रेमी मोजूद रहे।
अमन राज|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें