ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के आह्वान पर सहिया साथी का अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू हुआ l सहिया साथी की प्रखंड अध्यक्ष गायत्री देवी ने बताया कि राज्य सरकार हम लोगों का शोषण कर रही है एवं ₹2000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दे रही है वह भी पैसा सही समय पर नहीं मिल पा रहा है l राज्य सरकार सम्मानजनक मानदेय लागू करें अन्यथा हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा l राज्य सरकार बार-बार हम सहिया साथी को आश्वासन दे रही है पर अब तक हम लोगों का मानदेय लागू नहीं हो पाया है l सहिया साथी की रोजी-रोटी पर भी आफत बन गया है| लगातार सरकार के द्वारा हम लोगों से काम लिया जा रहा है जिससे हम लोगों को घर के कार्यों में भी काफी परेशानी होती है l सहिया साथी की 14 सूत्री मांगों में ग्रामीण एवं शहरी मासिक प्रोत्साहन राशि के बदले फिक्स मानदेय ₹18000 दिए जाने, 24 दिन कार्य दिवस के बदले 30 दिन कार्य दिवस किए जाने, राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाने, कार्य अनुभव के आधार पर सहियाओ को एएनएम का प्रशिक्षण देकर नियुक्ति में 50% आरक्षण दिए जाने, वर्ष में दो बार ड्रेस दिए जाने, सहियाओ को अनुकंपा का लाभ दिए जाने, आकस्मिक मृत्यु होने पर 50 लाख आर्थिक सहयोग दिए जाने, प्रतिवर्ष मानदेय में पांच से 10% वृद्धि किए जाने, सभी को साइकिल के स्थान पर स्कूटी दिए जाने आदि मांगे शामिल है l मौके पर सोनी देवी, रिंकू कुमारी, कुमारी बिनीता शर्मा,जयमंती देवी, फिरोजा खातून ,प्रमिला देवी, संगीता कुमारी, राखी कुमारी ,सोनी देवी ,सरिता देवी ,गीता देवी, रीता देवी, सुनीता सोरेन, मंजू देवी, वर्षा रानी सहित काफी संख्या में सहिया साथी मौजूद थी l
अमन राज रिपोर्टिंग:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें