ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सोमवार के तड़के सुबह पथरगामा की ओर से ललमटिया जा रही टीवीएस मोटरसाइकिल संख्या जे एच-17 जे 5916 और महागामा की तरफ से आ रही कार संख्या जेएचए 04 एक्स 6913 के आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो पुरुष सहित एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गए l जानकारी के अनुसार कार सवार अदानी पावर प्लांट गोड्डा में कार्यरत अलीगंज, भागलपुर (बिहार) निवासी मुकेश पांडे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रविवार की रात्रि शादी समारोह में शिरकत कर सोमवार की सुबह गोड्डा लौट रहा था उधर बाबूपुर पथरगामा निवासी मनीष कुमार राय और उसके पिता विष्णु देव राय मोटरसाइकिल से जोजो शिमड़ा जा रहा था उसी क्रम में पथरगामा महागामा मुख्य पथ एनएच 133 पर कसियातरी मौजा स्थित भरत लाइन के समीप कार चला रहे मुकेश पांडे को झपकी आ जाने के चलते उसकी उसकी कार सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी और वहीं पर बस के इंतजार में खड़ी 2 महिलाओं में से एक महिला कजरेली निवासी मनोरमा देवी को रौंद डाला| दुर्घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी अरुण कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पथरगामा में प्राथमिक उपचार कराया जहां उन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया| दोनों वाहनों को जप्त कर पथरगामा थाना लाया गया| महिला मनोरमा देवी के पेट में चोट लगी है और विष्णु देव राय के पैर और हाथ में गंभीर चोट आई है का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है l मनीष कुमार राय के सर में काफी गंभीर चोट है और बाया पैर टूट चुका है जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है| डॉक्टर ने बताया कि सभी को एक्सरे के लिए बोल दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति साफ होगी|
अमन राज रिपोर्टिंग:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें