ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त जीशान कमर के आदेश पर बीती शनिवार की रात्रि अंचलाधिकारी संतोष बैठा थाना प्रभारी अरुण कुमार अपने दल बल के साथ रेस हो गए| बीते रात्रि अवैध बालू के खिलाफ चलाया गए छापामारी अभियान में हालांकि कुछ भी हाथ नहीं लगा परंतु आज सवेरे अवैध कोयला ढोने वाले पर चलाए गए संयुक्त छापामारी अभियान में अवैध कोयला लदे 6 मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गया छापामारी के दौरान एक मोटरसाइकिल वाला मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा और 5 को गिरफ्तार कर लिया गया| जप्त कोयला और मोटरसाइकिल को सुरक्षा की दृष्टि से थाना में रखा गया है| उसके बाद दुपहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल और स्कूटी चलाने वाले लोगों के कई वाहन जप्त कर थाना लाया गया है| जप्ती की सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी को भेज दी गई है ताकि जुर्माना वसूला जा सके| अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने बताया कि बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों को दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की कड़ी हिदायत दी गई है| अवैध बालू लदे जप्त मोटरसाइकिल चलाने वाले कोयला चोर गोड्डा प्रखंड के चीनाढाब निवासी नरेश साह, पथरगामा प्रखंड के बोहा निवासी घनश्याम यादव, कुसुम टोला बोहा निवासी मनोज साह, खरियानी निवासी इतवारी यादव, कुसुम टोला बोहा निवासी तिलक साह पर थाना कांड संख्या 19/23 धारा 414 30(!!) कोयला अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी अभिरक्षा में भेज जाने की तैयारी चल रही है|
अमन राज रिपोर्टिंग:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें