ग्राम समाचा,र पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रखंड सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय जल सहिया का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया l पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गोड्डा लैब असिस्टेंट रोहित कुमार के द्वारा जलसहिया को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि जल की गुणवत्ता संबंधी 12 पैरामीटर पर जांच संबंधी जानकारी दी गई साथ ही जल जीवन मिशन के पोर्टल पर अपलोड करने हेतु जानकारी सभी जल सहिया को दी गई l ट्रेनर के द्वारा झार जल ऐप पर कार्य करने को लेकर जानकारी दी गई l मौके पर तारकेश्वर यादव ,राजेश कुमार, रीता देवी सहित जलसहिया प्रियंका कुमारी, रीना कुमारी, नमिता, जूली, संजू ,उषा, सविता आदि मौजूद थे l.
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें