ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार को गोड्डा के पूर्व विधायक स्वर्गीय रघु मंडल की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास कोरका घाट में मनाया गया l विधायक अमित मंडल के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी l स्वर्गीय रघु मंडल के पूरे परिजनों के द्वारा उनकी समाधि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया l स्वर्गीय रघु मंडल के पुण्यतिथि के अवसर पर कोरका घाट उच्च विद्यालय में सत्संग का आयोजन किया गया l विधायक अमित मंडल ने वक्तव्य में कहा कि उनके आदर्शों का हम पालन करने का भरसक प्रयास करते हैं और उनके द्वारा जो जनता से वादे किए गए थे उन वादे को मैं पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा l पूर्व विधायक स्वर्गीय रघु मंडल के करीबी मित्र भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सियाराम भगत ने भी उनकी समाधि पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी l
श्री भगत ने कहा कि वह हमेशा मेरे साथ रहते हैं और कभी भी हमें ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वह हमें छोड़ कर चले गए हैं l. विधायक अमित मंडल के द्वारा तीन दिव्यांग लोगों को स्कूटी प्रदान किया गया एवं सैकड़ों गरीब लोगों को कंबल वितरण किया गया l सभी लोगों को कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भोजन भी कराया गया l मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित, जगन्नाथ मांझी, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुबोध साह, भाजपा नेता उज्जवल भगत, गोपाल भगत, राहुल जोशी, संजय झा, मुनीलाल भगत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें