ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- लगातार जल पंप के जलते रहने के कारण विगत डेढ़ महीना से बंद पड़े पथरगामा में राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत किया जाने वाला जलापूर्ति स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल के द्वारा राज्य सरकार से चार मोटर के लिए फंड मुहैया कराए जाने और मुखिया के द्वारा अभिकर्ता पर लगातार दबाव बनाए जाने के चलते आज से जलापूर्ति सुचारू हो गया है| गर्मी के दस्तक देने से पूर्व जलापूर्ति सुचारू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली| जलापूर्ति सुचारू होने से आह्लादित ग्राम वासियों ने पंचायत के मुखिया सोनी कुमारी और विधायक अमित मंडल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया| मालूम हो कि जलापूर्ति के शुरुआती समय का ही लगा हुआ जल पंप काफी जर्जर हो चुका था| प्रत्येक माह जलते रहता था जिसके चलते उसको बनाने में अतिरिक्त खर्चा तो हो ही रहा था साथ ही बार-बार जलापूर्ति भी ठप्प होते रहता था| नवनिर्वाचित मुखिया का पदभार संभालते ही 6 महीने में मोटर 7 बार जल गया जबकि 6 महीने से जलापूर्ति शुल्क की उगाही भी नहीं हो पाया है ऐसे में जलापूर्ति करने में आर्थिक तंगी भी आड़े आ रही थी| मुखिया सोनी कुमारी के प्रतिनिधि उज्जवल कुमार भगत का कहना है कि पेयजल के लिए तरस रहे पथरगामा वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए अब मेरा ध्यान वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट पर है उसे भी शीघ्र ही ठीक-ठाक करवाने का कोशिश करूंगा ताकि पथरगामा वासियों को शुद्ध पेयजल मिल सके|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें