ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला के उप विकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा के द्वारा प्रखंड अंतर्गत परसपानी बोहा एवं पिपरा पंचायत में कई योजनाओं की जांच की l जांच के दौरान प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को साफ तौर से कहा कि जल्द आवास का कार्य पूरा करें अन्यथा सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा l मनरेगा एवं जल छाजन के योजनाओं में भी सुधार करने का निर्देश कर्मियों को दिया l कार्य में लापरवाही बरतने वाले कनीय अभियंता रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि योजनाओं का सही चयन कर जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें l आम बागवानी के कार्य को देख उप विकास आयुक्त ने काफी सराहना की l कड़ाके की ठंड में भी उप विकास आयुक्त के आने के बाद प्रखंड के सभी कर्मी पहुंचे l मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार सहित प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें