ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल के द्वारा पथरगामा भारतीय स्टेट बैंक के समीप फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन किया l मिली जानकारी के अनुसार महिला किसानों की मांग पर विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को महिला किसानों को आगे बढ़ाने के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने को कहा गया था l मालूम हो कि स्थानीय महिला किसानों को पहले खेती बाड़ी करने में काफी कठिनाइयों जैसे कि उत्तम किस्म का बीज न मिल पाना, उचित दर पर बीज उपलब्ध ना होना एवं तकनीकी सहायता न मिल पाना, फसल का उचित मूल्य न मिल पाना इत्यादि का सामना करना पढ़ता था। इन कठिनाइयों की चर्चा महिला किसानों ने संगठित हो कर शुरू की। जैसे जैसे ज्यादा से ज्यादा महिला किसान एकत्रित होने लगीं, एचडीएफसी स्पार्क प्रोजेक्ट की सहायता से उन्होंने एक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत रजिस्टर करवाया। कंपनी ने अपने लिए एक खेती बाड़ी विशेषज्ञ, सौविक चंद्र कुमार एवं अकाउंटेंट, अभिनव कुमार को रखा है ताकि इन महिला किसानों के खेतीबाड़ी एवं व्यापार का सारा हिसाब किताब रख सके। पथरगामा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड इन महिला किसानों के लिए दाल मिल स्थापित कर रहा है। महिला किसानों द्वारा लिए गए इस कदम से किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा होगा मौके पर प्रदान संस्था कि ओर से धीरज सिंह, राजेश, आदित्य हंसदा, अवनीश प्रजापति, दीप्तानु, आशिमा चड्डा, सोनम झा, अंजली सिंह ,कंपनी के बोर्ड मेंबर्स सहित भाजपा पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित, उपाध्यक्ष संजय कुमार मंडल, महामंत्री संजय झा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मदन महतो, राजीव कुमार भगत आदि मौजूद थे।
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें