ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गांधीग्राम हाट के पश्चिम की ओर जली हुई अवस्था में एक अज्ञात मोटरसाइकिल पाया गया है| यह वाहन किसने जलाया कब जलाया और यह वाहन किसका है यह जानकारी किसी को नहीं है l जानकारी के अनुसार ग्रामीण सुबह जब शौच के लिए जा रहे थे तो धुआं को देखकर नजदीक पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल में आग लगा हुआ देखा गया l आग कब लगा? किसने लगाया एवं किसका मोटरसाइकिल है? इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है l इस बाबत थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि इस घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है-|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें