ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- महागामा पथरगामा के दौरे पर निकले स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे का पथरगामा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया| मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध साह ने शॉल देकर सांसद को सम्मानित किया| सांसद ने मुन्नीलाल भगत की चाय दुकान पर बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की ली| इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने चौक पर हाई मास्ट लाइट लगवाने की मांग की| उन्होंने वहीं से अदानी कंपनी को फोन कर हाई मास्क लाइट लगाने का निर्देश दिया| सांसद ने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी होते ही 2 माह के अंदर हाई मास्क लाइट लग जाएगा| सांसद ने पथरगामा में किए गए अपने विकास कार्यों की भी चर्चा की और कहा कि आने वाले दिनों में पत्थर गामा में विकास की रफ्तार और तेज होगी| सांसद के आगमन को लोग 2014 लोकसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं| लोगों का कहना था कि दुर्गा पूजा के पूर्व पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव एक कार्यक्रम में पथरगामा आए थे जिसमें उन्होंने पथरगामा चौक पर हाई मास्क लाइट लगाए जाने की घोषणा की थी जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है l मौके पर भाजप प्रखंड महामंत्री संजय झा, उपाध्यक्ष सुशील कुमार भगत, अजय कनोडिया उर्फ मुन्ना सेठ, रोहित ठाकुर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें