ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा बावल के कार्यकर्ताओं ने आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए डोनेशन ड्राइव चलाया।डोनेशन ड्राइव का शुभारंभ भाजपा युवा महामंत्री सचिन शर्मा और नगर पालिका बावल के वार्ड नंबर 12 से पार्षद रमेश चौकन ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।भाजपा युवा महामंत्री सचिन शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर, डोनेशन ड्राइव, तिरंगा यात्रा आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, इसी निमित बावल में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डोनेशन ड्राइव चलाया जिसमें शहरवासियों और बावल बाजार के दुकानदारों ने बहुत सहयोग किया।
उन्होंने बताया कि डोनेशन ड्राइव में जो भी कपड़े, पुस्तकें, पेन, फल आदि वस्तुएं आई है उन्हें गरीब और जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा। दुकानदार कपिल देव, अनूप राव धारण, जेन एक्स फैशन हब के मालिक लोकेश पागल, सैनी बुक डिपो के मालिक बिजेंद्र सैनी, विक्रम सैनी, फल विक्रेता मदन सैनी, लव भारद्वाज, साहिल नेताजी आदि दुकानदारों ने बढ़ चढ़कर दान दिया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष महेश यादव नैचाना, युवा महामंत्री सचिन शर्मा, मीडिया प्रभारी साहिल यादव नैचाना, कृष्ण चौहान चिरहाड़ा, देव बनीपुर, बिंटू, अजय जोशी, मुकेश चौहान, अभि, साहिल सैनी, राहुल सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें